क्या अक्षय की स्काई फोर्स, आसमान की ऊंचाई तक पहुँच पायेगी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshaya Kumar) जो लंबे समय से एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार कर रहे थे, उनका यह सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। इस साल 2025 की उनकी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ( Sky Force ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खाशा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि यह अक्षय कुमार के करियर में एक अच्छा खासा बदलाव कर सकती है।
हालांकि, चौथे और पांचवें दिन में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है जिसके बाद ऐसा लग रहा है की फिल्म अपनी बजट पार तो करेगी लेकिन बड़ी मस्स्कत के बाद | अब जिस रफ़्तार से कलेक्शन हो रहे है ऐसा लग रहा है की 5 से जायदा दिन लग जायेंगे अभी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में । 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शुरूआती दौर में तो अच्छा खासा पर्दशन की लेकिन रिपब्लिक डे के बाद फिर से इसकी गति धीमी पड गयी है और बजट के आकड़ा से अभी दूर खड़ी है |
कमाई के आंकड़े ( Box Office Collection )
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा 22 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ तो वही पाँचवे दिन 5.75 करोड़ रुपये रही है । इसके साथ ही फिल्म ने कुल 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
अक्षय कुमार ने अपना आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी दिया था जो की 2021 में आयी 160 करोड़ की लागत से बानी थी, और इस फिल्म ने 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था | उसके बाद तो अक्षय की कोई फिल्म कुछ खास कमल नहीं की, चाहे वो एक बड़ी लगत से बानी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया ही क्यों न थी | अक्षय को लगा था की बड़ी मिया छोटी मिया, उनके करियर की एक बड़ी फिल्म होगी, लेकिन उसके उलट हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुँह के बल गिरी |
‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिल रहे पॉजिटिव रिव्यूज के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ तो लगा रही है लेकिन जिस रफ़्तार से दौड़ रही अब वो रफ़्तार धीमी दिख रही है |
क्या अक्षय कुमार और फिल्म से डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया की करियर को यह स्काई फोर्स, स्काई के उचाई तक पहुंचाने में फोर्स लगा पायेगी ? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ मिल जाएगा।