Connect with us

REVIEWS

The Buckingham Murders Movie Review – Kareena Kapoor Khan , Hansal Mehta

Published

on

The Buckingham Murders: रिव्यु मेहता डायरेक्टोरियल करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर का – नो ड्रामा, नो टाइम पास, ओनली ऑनेस्ट रिव्यु | 

करीना कपूर के साथ इस फिल्म में हॉलीवुड के एक्टर्स ने भी काम किया है जिसमे दो है कैथ एलन और स्टुअर्ट व्हेलन –

फिल्म की कहानी है की एक बच्चे का मर्डर हो गया रहता है और उस मर्डर की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी करीना की है जो एक UK पुलिस में अफसर की पोस्ट पर है – फिल्म के शुरुआत में ही दिखाया जाता है की एक घटना करीना कपूर के साथ भी घटी होती है – जिसका इस फिल्म से कोई लेना देना नहीं है 😀 ये क्यों दिखाया गया किस लिए दिखाया गया इसका जवाब शायद आप पूरी फिल्म देखकर जब बहार निकलेंगे तो भी इसका जवाब नहीं मिलेगा | 

खैर कोई बात नहीं हम इसे छोड़ देते है जैसे मेकर्स ने इसे छोड़ दिया है 😂 | अब बात करते है फिल्म की असली कहानी पर  – असली कहानी में एक लड़के का  मर्डर होता  है और उसमे ड्रग्स, पैसा , रोमांस – स्पेशल वाला रोमांस , फैमिली ये सब कुछ इन्वॉल्व होता है उससे भी बढ़कर कुछ सिख- मुस्लिम धर्मकाण्ड छुपछुपा कर करने की कोशिश की गयी है जो किसी काम का नहीं हैं  | हा फिल्म की लेंथ थोड़ी छोटी है तो आपको लगेगा की इंटरवल जल्दी हो गया है लेकिन ये भी लगेगा की जो हुआ सही हुआ, क्युकी इंटरवल तक तो कुछ है ही नहीं, बाकी इंटरवल के बाद फिल्म के आखिरी 20 मिनिट में फिल्म आपको समझ आएगी और उसमे सस्पैंस और कहानी के हर सवाल का जवाब मिल जायेगा  | 

फिल्म में एक सीन डाला गया है जिमे गुरुद्वारा के सामने मुस्लिम झुण्ड बना कर आते है जो ऐसा लगता है की कुछ दंगा होगा लेकिन ये तो टाइम पास पूरी मजाक लगती है इसे  फिल्म में डालने का क्या मतलब था इसका जबाब भी आपको शायद सोचने पर मजबूर कर देगी लेकिन मिलेगा नहीं 😆 | 

फिल्म में करींना कपूर का कही से कोई खास इम्पैक्ट नहीं दिखा | चलता फिरता एक्टिंग और डायलॉग देखने को मिलेगा | 

फिल्म के बीच में एक डिस्को बार में डांस के साथ गाना भी आता है लेकिन वो भी अधूरा होता है जो कभी पूरा होता ही नहीं | 

हा अगर आप इस फिल्म को देखने ये सोच के जा रहे है की आपको ये फिल्म हिंदी में देखने मिलेगा तो आप इस ग़लतफ़हमी में मत जाईयेगा फिल्म में तो UK की कहानी है जहा कुछ इंडियन और पाकिस्तानी होते है – हा पाकिस्तानी से याद आया की उनको तो इस फिल्म में दिखाया गया है लेकिन क्यों ? वो इसलिए की बॉलीवुड  स्क्रिप्ट में कभी पाकिस्तानी को तो गलत दिखाया ही नहीं जाता वो तो सच्चे लोग होते है, तो इसमें गलत कैसे दिखाएंगे | 

खैर कोई नहीं, हम बात कर रहे थे की आप हिंदी समझ कर फिल्म देखने मत जाना क्युकी फिल्म 80 % इंग्लिश में है – दूसरी बात आप फिल्म देखने इसलिए जा सकते है की फिल्म का आखिरी 20 मिनिट का क्लाइमेक्स  Was GOOD | बाकि ये फिल्म थिएटर के जगह OTT के लिए सही थी  – अरे हां मजे की बात तो ये है की थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी – तो आप थिएटर में जा कर देख सकते है नहीं तो  कुछ दिन में नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी |

Ratting – 1.5/5

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

REVIEWS

Binny And Family’ Movie Review: दो जनरेशन गैप की एक कठोर सचाई

Published

on

‘Binny And Family’ Movie Review:
Cast: Anjini Dhawan, Pankaj Kapur, Rajesh Kumar, Charu Shankar
Director: Ssanjay Tripaathy
Producer: Mahaveer Jain Films and Waveband Productions

Ratting: 6/10

Review: एक ऐसी फिल्म जो 7 साल से बन रही थी यानी इसका सरसती कम नहीं हो रहा था लेकिन फाइनली 7 साल बाद यह फिल्म आज जाकर रिलीज हुई है और यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक बनाने की कोशिश की गई है तो पारिवारिक बनी है या नहीं आईये जानते है –
फिल्म का नाम है “बिन्नी एंड फैमिली” फिल्म में है पंकज कपूर, राजेश कुमार, अंजनी धवन और चारू शंकर | फिल्म की कहानी को लेकर हम बात करे तो फिल्म जैसे ही स्टार्ट होती है एक ऐसी आवाज की शुरुआत होती है जो तोड़ी सी अजीब है लेकिन फिल्म जैसे शिफ्ट होती है पता चलता है लड़की दौड़ रही है और ये आवाज दौड़ने की है कुछ और नहीं |

फिल्म आगे बढ़ती है, सबसे पहले अब फिल्म की थोड़ी सी कहानी के बारे में बात कर लेते हैं फिल्म की कहानी सिंपल है सीधी है एक बिहार का रहने वाला फैमिली है जिसका लड़का लंदन चला जाता है और वहां पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है, जो लड़की वहां पे पली बढ़ी रहती है, पढ़ रही होती है अब क्या होता है कि जब लड़की के दादा और दादी जब लंदन जब जब भी जाते हैं लड़की को Unconfertable Feel होता है वह रूम शेयर नहीं करना चाहती, उसको बुरा लगता है कि दादा दादी क्यों आए हैं, तो इसी तरह की कहानी जो एक जनरेशन गैप बताने की कोशिश की गई है | दादा दादी बिहार के रहने वाले हैं तो उनको अपना बिहारी कल्चर अच्छा लगता है लेकिन लंदन में रहने वाले लोग शराब पीते हैं पार्टी करते हैं, तो दोनों जनरेशन के बीच में जो गैप दिखाने की कोशिश की गई है और कैसा है पोती और दादा-दादी के बीच का रिश्ता , कैसा है बीटा बाप के बीच का रिश्ता इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी लेकिन है कहानी सिंपल ही है |

अगर मैं वहीं बात करूं पंकज कपूर की एक्टिंग को लेकर तो पंकज कपूर नाकआउट एक्टर है , बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकार हैं उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है अंजलि धवन को लेकर बात करें तो अंजलि ने भी जो एक Teen Age लड़की का किरदार बाखूबी निभाया है, लड़की के पिता बने राजेश कुमार ने एक बेहतरीन बिहारी लड़के का किरदार निभाया है और उनकी पत्नी बानी चारू शंकर ने एक अच्छी बहु के किरदार को न्याय दिया है | डायरेक्शन अच्छा हुआ है Ssanjay Tripaathy की लेकिन शायद तोड़ी और अच्छी हो सकती थी |

फिल्म के गाने इन्होने ठीक ठाक लिया है | फिल्म कुछ हद तक इमोशनल करती है जब सिनेमा हॉल में बैठे रहेंगे तो आप कई जगह इमोशनल फील करेंगे | अगर देखें तो फर्स्ट हाफ में स्टार्टिंग में लगता है कि चलो भाई फिल्म इमोशनल है और फिल्म की कहानी पकड़ बना रही है मजा आ रहा है और कुछ इमोशनल सींस आते हैं तो चलो फिल्म ठीक जा रही है लेकिन जैसे फर्स्ट हाफ के हाफ खत्म होता है लगता है फिल्म निराश कर ही है, कुछ समझ में नहीं मतलब फिल्म खींच होती है | फिर वही सेकंड हाफ की जब शुरुआत होती है तो सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी सी पकड़ बनाती है और स्पेशली दिखता है एक दादाजी और एक पोती का बॉन्ड कितना होता है इन दोनों का बॉन्ड दिखता है इन दोनों का प्यार दिखता है |

अगर फॅमिली फिल्म देखना चाहते है तो आप इस फिल्म को देख सकते है | जैसा की शुरू में मैंने बताया की जो आवाज से फिल्म स्टार्ट होती है वो है होती तो भी फिल्म को कुछ फर्क नहीं पड़ता |
रेटिंग – 6/10

Continue Reading

MOVIES

अजय देवगन और तब्बू ऐसे जैसे एक सच्चे प्रेमी

Published

on

Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review: औरों में कहां दम था क्या यह फिल्म देखने लायक है या फिर यूं ही नाम रख दिया गया है Auron Mein Kahan Dum Tha फिल्म की स्टोरी लाइन कैसी है फिल्म का डायरेक्शन कैसा है फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की केमिस्ट्री कैसी है फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और साई मंझरेकर ने काम किया है, कैसा काम किया है फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कैसा है डायरेक्शन कैसा है या फिल्म आपको दिखने लायक है या नहीं ?

अगर हम सबसे पहले फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो फिल्म की कहानी अजय देवगन और तब्बू की केमिस्ट्री को दिखाई गई है कि अब बचपन में जो शांतनु ने किरदार निभाया है अजय देवगन का और साई ने निभाई है तब्बू का तो दोनों की केमिस्ट्री बचपन में कैसी थी कैसे प्यार हुआ और दोनों का प्यार होने के बाद कुछ ऐसी स्थितियां आ जाती हैं कि अजय देगन को जेल जाना पड़ता है और जेल में जिस तरह की भाईगिरी, जिस तरह की गुंडागर्दी अजय देगन ने की है वो एक अलग ही लेवल का था अगर हम ही बात करें फिल्म के आगे की कहानी को लेकर जब जिमी सरग का एंट्री होता है तो कुछ अलग ही लेवल चला जाता है |


तब्बू और अजय देवगन ने जिस तरह एक्टिंग किया है लग रहा की रियल एक्टिंग चल रही है अजय देवगन तो अजय देवगन है और तब्बू भी अच्छा काम किया है और वही हम फिर से बात करें शंतनु को लेकर शंतनु ने बहुत अच्छा से काम किया है जो उसका चेहरे का अग्रेशन है बहुत अच्छा लग रहा है साई ने अच्छा काम किया दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छा दिख रही है लेकिन फिर हम बात बात करने वाले कि स्टोरी को लेकर स्टोरी लेवल की बात करें तो स्टोरी लेवल इन्होंने बहुत अच्छे तरीके से पिक किया है और स्टोरी थोड़ी सी स्लो जरूर है लेकिन म्यूजिक ने इस स्लो स्टोरी में एक जान लगा दिया है | आप फिल्म में पूरी तरह से घुस जाने वाले हैं एंजॉय करने वाले हैं और ऐसा लगने वाला है कि आगे अब कुछ होने वाला है अब कुछ होने वाला है क्योंकि बैकग्राउंड म्यूजिक इस लेवल से इन्होंने पिक किया है, इस लेवल से इन्होंने डाला है कि ऐसा लग रहा है कि म्यूजिक और एक्टिंग के बदौलत अब कुछ हो जाएगा | यानी जिस तरह अजय दग एक्टिंग कर रहे हैं जिस तरह तबू एक्टिंग कर रही है ऐसा लग रहा है कि अब कुछ होने वाला है अब कुछ दूसरा होने वाला है मतलब ऐसा पूरी फिल्म में चलने वाला है और इसके बाद इंटरवल के बाद जो फिल्म आती है उसमें पता चलता है कि अजय देवगन जेल क्यों गए हैं ? एक्चुअल में क्या हुआ था |

जिस तरह जिम्मी सर्किल की एंट्री हुई है ऐसा लग रहा था फिर से कुछ अलग होने वाला है लेकिन होता कुछ और है यानी जिस तरह की एक्टिंग अजय दवगन तब्बू की जा रही थी उस लेवल की जिम्मी शेरगिल की भी गई है यानी ब्रांड ब्रांड होता है ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड होता है नो डाउट फिल्म की स्टोरी थोड़ी सी स्लो है लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक के बदौलत अपने लेवल में आ जाती है |


डायरेक्शन अच्छे तरीके से किया गया है हां एक चीज इस फिल्म का स्टार्टिंग से ही सबसे बेस्ट मुझे लगा है वो है सिनेमेटोग्राफी | सीन बहुत अच्छे तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया है मुझे यह फिल्म का सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छा लगा इसके बाद एक्टिंग तो भाई एक्टिंग होती है ओल्डी अल्वेज गोल्ड होता है, तो ओवरऑल फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक है और फिल्म में शुरू से लेकर लास्ट तक एक्साइटमेंट बनी रहेगी एक ऐसी लव स्टोरी, जो कहानी तो बहुत साल पहले की है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी-अभी नए जमाने की यह कहानी चल रही है ओवरऑल फिल्म एक बार तो देखने लायक है अगर आप अजय देगन के फैन है तो आप डेफिनेटली फिल्म को देखने जा सकते हैं अगर मैं इस फिल्म के रेटिंग की बात करूं तो मैं इस फिल्म को 3.5 दूंगा आउट ऑफ फाइव में |

Continue Reading

MOVIES

Published

on

उलझ मूवी नहीं, पूरी उलझन है

Ulajh Movie Review: फिल्म उलझ, यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या फिर फिल्म वालों ने उलझा के रख दिया है फिल्म की स्टोरी कैसी है, डायरेक्शन कैसा है, फिल्म में काम कर रहे जानवी कपूर और गुलशन देवैया , रोशन मैथ्यू , का काम कैसा है बैकग्राउंड म्यूजिक कैसा है ?

अगर हम फिल्म के स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो फिल्म के स्टोरी लाइन है कि एक आईएफएस ऑफिसर को ब्लैकमेल किया जाता है और इतने घटिया तरीके से इस फिल्म के स्टोरी लाइन को दिखाया गया है कि ऐसा लग रहा है कि हिंदुस्तान का ROW एकदम घटिया है और इसका कोई वजूद ही नहीं है क्योंकि बॉलीवुड हमेशा से पाकिस्तान को ऑलवेज गुड दिखाते आया है इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है और सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि रॉ इतनी घटिया काम कर सकती है और रॉ का तो कोई वजूद ही नहीं है रॉ घटिया होती है हा अगर ऐसा होता हो तो बात ही अलग है अगर वही बात फिल्म में जो आईएफएस ऑफिसर के बारे में दिखाया गया है एक आईएफएस ऑफिसर इतनी घटिया हो सकता है इतना छोट बुद्धि का हो सकता है किसी ने सोचा नहीं होगा क्योंकि
एक आईएफएस ऑफिसर लंदन जाती है और लंदन जाते-जाते उसको उसी दिन एक ऐसे आदमी से प्यार हो जाता है जो एक घंटे पहले मिला होता है और एक ही घंटे में बात बेड तक पहुंच जाती है यानी सब कुछ, उसके बाद से एमएमएस बन जाता है और एमएमएस बनाकर वो आदमी जिसके के साथ ये टिप टॉप टिकटॉक कर रही होती हैं वो इनको ब्लैकमेल करने लगता है यानी एक आईएफएस ऑफिसर इतना छोट बुद्धि की हो सकती है कि किसी को जाने पहचाने बिना ही एक घंटे में सब कुछ, वाह क्या बात है मतलब इतनी घटिया तरीके से एक आईएफएस ऑफिसर के बारे में दिखाया गया है इतना बेवकूफ एक आईएफएस ऑफिसर तो हो नहीं सकता है | लेकिन चलो ठीक है कुछ भी हो सकता है दूसरी बात इस फिल्म में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को हिंदुस्तान के रॉ पाकिस्तान के एक दो लोगों से मिलकर उसको मारना चाहता है यानी रॉ पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को हिंदुस्तान में मारना चाहता है वाह!

आईएसएस ऑफिसर जानवी कपूर इनका तो पंच लाइन ही बहुत ग्रेट है क्योंकि यह अकेले लड़ने लगती है और ये एमएमएस बनवा लेती है और इसका दिमाग काम नहीं करता है यह बड़ी ऑफिस बन जाती है क्योंकि इसका फैमिली बैकग्राउंड बहुत हाई लेवल का इसके दादा जी इसके पिताजी आईएफएस में रह चुके हैं इसलिए इसको लंदन भेज दिया जाता है wow काबिले तारीफ स्टोरी है, इसके अलावा अगर मैं बोलूं फिल्म के डायरेक्शन को लेकर तो डायरेक्शन में कई कमियां दिखी हैं जिसको बया नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्टोरी इतनी अच्छी तरीके से घटिया बनाई गई है तो डायरेक्शन में थोड़ी बहुत कमी तो होगी | फिल्म अगर आप देखना चाहते हैं एक आईएफएस ऑफिसर की बेइज्जती कि कैसा हो सकता है रॉव कितनी घटिया काम कर सकती है और हिंदुस्तान के रॉ मिलकर पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को मारना चाहती है इस तरह की कहानी अगर आप देखना चाहते हैं जानवी कपूर को अगर आप देखना चाहते हैं कि जानवी कपूर एक आईएफएस ऑफिसर बनी है लेकिन आईएफएस ऑफिसर लग नहीं रही है तो आप जा सकते हैं अगर आप देखना चाहते हैं कि एक आईएफएस ऑफिसर का एमएमएस लीक हो जाता है वह भी उसके साथ जो एक घंटे पहले वो मिली होती है और उसके साथ क्या-क्या कर लेती है जिसको वह ना जानती है ना पहचानती है और फॉरेन लेवल का डिप्लोमेटिक मीटिंग कर रही है ओ आईएफएस ऑफिसर का एमएमएस बन जाता है
एक ही घंटे में सब कुछ इस तरह की अगर कहानी देखना चाहते हैं गुलशन देवैया , रोशन मैथ्यू ने अच्छा काम किया है एक विलन का किरदार गुलशन बहुत अच्छा काम किया है| आप देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देखने जा सकते हैं और मैं इस फिल्म को आउट ऑफ फाइव में टू स्टार देता हूं

Continue Reading

Trending